नई दिल्ली: एनईईटी-पीजी 2022 (NEET PG 2022) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. रिकॉर्ड 10 दिनों में नतीजे घोषित करने के लिए  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की सराहना की है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) पोस्ट ग्रेजुएट-2022 21 मई को 849 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 1,82,318 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. मंडाविया ने ट्वीट किया, "नीट-पीजी का परिणाम घोषित हो गया है.  मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट-पीजी के लिए क्वालिफाई किया है. " 


Zee Salaam