नई दिल्ली: भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा. इसके लिए लंदन की अदालत ने मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक लंदन की अदालत भारत सरकार के आश्वासन से संतुष्ट हुई जिसके बाद उसने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

49 वर्षीय नीरव मोदी, वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश हुआ. जहां जिला जज सैमुअल गूजी इस बात पर अपना फैसला सुनाया कि क्या जौहरी के पास भारतीय अदालतों के सामने जवाब देने का मामला है. न्यायाधीश ने कहा "मुझे इस बात का संतोष है कि इस बात के सबूत हैं कि नीरव मोदी को दोषी ठहराया जा सकता है". 


याद रहे कि 2 साल पहले स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह वेस्ट लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है. 


बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में भगोड़ा घोषित किया गया है. 


अपडेट जारी है..


ZEE SALAAM LIVE T V