Nitesh Rane Mini Pakistan Statement: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने केरल को "मिनी पाकिस्तान" कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर विपक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. पुणे जिले के पुरंदर तालुका में एक रैली को खिताब करते हुए राज्य के मत्स्य पालन मंत्री ने कहा, "केरल छोटा पाकिस्तान है, इसीलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुने जाते हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं. यह सच है, आप पूछ सकते हैं. वे आतंकवादियों को अपने साथ लेकर सांसद बने हैं."


महा विकास अघाडी ने नितेश पर बोला हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने नितेश राणे की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने पीटीआई से कहा, "भाजपा नेता इसलिए फिक्रमंद हैं क्योंकि पीएम मोदी केवल एक लाख वोटों से जीते हैं, वे प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं.


यह है घटिया राजनीति


उन्होंने आगे कहा,"नितेश राणे का यह बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. केरल भारत का हिस्सा है, हमारे लोग वहां रहते हैं. अगर उन्हें लगता है कि यह पाकिस्तान जैसा होता जा रहा है, राज्यपाल तो उन्होंने ही बनाए हैं, फिर राज्यपाल जानकारी क्यों नहीं दे पा रहे हैं. यह घटिया राजनीति है."


कांग्रेस ने कही ये बात


कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए राणे के कैबिनेट में बने रहने की जरूरत पर सवाल उठाया. उन्होंने एएनआई से कहा कि राणे का काम यही करना था.


नितेश ने दी सफाई


विवाद बढ़ने पर राणे ने कहा कि वह केरल की स्थिति की तुलना पाकिस्तान से कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे राणे ने कहा, "केरल भारत का अभिन्न अंग है. हालांकि, हिंदुओं की घटती आबादी ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए. हिंदुओं का मुस्लिम और ईसाई (इस्लाम और ईसाई) में धर्मांतरण वहां रोजमर्रा की बात हो गई है."