Republic Day 2024: रिपब्लिक डे में बस एक हफ्ता बाकी है, पूरी दिल्ली में रिपब्लिक डे की तैयारियां ज़ोरो पर है. इन्ही तैयारियों की वजह से 19 से 26 जनवरी तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा. यानी इस वक्त के अंदर कोई भी प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पाएगा. ये जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर ट्वीट कर दी है. एयरपोर्ट अथोरिटी ने ट्वीट में लिखा "19 से 26 जनवरी के बीच 2 घंटे और 15 मिनट तक दिल्ली हवाई अड्डे से न तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही कोई यहां उतरेगी. सभी यात्री अपनी फ्लाइट की ज़्यादा जानकारी के लिए कंसर्न एयरलाइन से संपर्क में रहे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनपर लागू नहीं होगी गाइडलाइन 
ANI ने अधिकारियों के हवाले से बाताया कि 19 से 26 जनवरी के बीच दिन में करीब 2 घंटे 20 मिनट के लिए दिल्ली में No Fly Zone लागू रहेगा. लेकिन ये नियम सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारतीय वायु सेना (IAF), और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा प्राइवेट प्लेन/हेलीकॉप्टर जो किसी मुख्यमंत्री या राज्यपाल के साथ उड़ान भर रहे हैं वो भी इस गाइडलाइन से बाहर रहेंगे. 


दिल्ली की बढ़ाई गई सुरक्षा 
गणतंत्र दिवस में कोई सुरक्षा चूक न हो इसको लेकर पूरी राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली की सीमा के अंदर आने वाले वाहनों क चैकिंग हो रही, इसके अलावा संदिग्धों पर नज़र रखी जा रही है. दिल्ली मेटरो की भी सुरक्षा बढ़ा दि गई है.  दिल्ली के VVIP इलाकों में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. 



DMRC ने दी जानकारी 
DMRC ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई गई सुरक्षा की जानकारी देते हुए X पर लिखा, "26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कल यानी 19 जनवरी (शुक्रवार) से 27 जनवरी 2024 तक मेट्रो स्टेशनों पर CISF यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज करेगी."