Nokia Layoff: मिट जाएगा नोकिया का वजूद? 14 हजार लोगों को निकालेगी कंपनी
Nokia Layoff: नोकिया कंपनी बड़ी तादाद में लोगों को निकालने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने ये फैसला सालाना सेल गिरने की वजह से लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Nokia Layoff: गियर ग्रुप नोकिया ने गुरुवार को कहा है कि वह 14 हजार लोगो को नौकरी से निकालने वाला है. अपने बयान में कंपनी ने कहा उत्तरी अमेरिका जैसे बाजारों में 5जी उपकरणों की धीमी बिक्री के कारण तीसरी तिमाही की बिक्री में 20% की गिरावट आई है, जिसके बाद ये फैसला लिया जा रहा है. कंपनी 2026 तक 800 मिलियन यूरो ($842 मिलियन) और 1.2 बिलियन यूरो की लागत बचत का लक्ष्य रख रही है.
नोकिया कंपनी में भारी छंटनी
फिलहाल नोकिया कंपनी में 86,000 कर्मचारी काम करते हैं. इस फैसले के बाद 72,000-77,000 कर्मचारी ही बचेंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस प्रोग्राम से नोकिया के आज के 86,000 कर्मचारियों की तुलना में 72,000-77,000 कर्मचारी संगठन बनने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा,"नोकिया को उम्मीद है कि 2024 में कम से कम 400 मिलियन यूरो की वार्षिक बचत और 2025 में 300 मिलियन यूरो की अतिरिक्त बचत की जाएगी."
कंपनी की बिक्री गिरी
एलएसईजी पोल के मुताबिक, तुलनीय शुद्ध बिक्री पिछले साल के 6.24 बिलियन यूरो से गिरकर 4.98 बिलियन यूरो हो गई है. हालांकि कंपनी ने अनुमान लगाया था कि कम से कम 5.67 बिलियन सेल रह सकती है. मुख्य कार्यकारी पेक्का लुंडमार्क ने कहा, "हालांकि हमारी तीसरी तिमाही की शुद्ध बिक्री मौजूदा अनिश्चितता से प्रभावित हुई है, हमें चौथी तिमाही में अपने नेटवर्क बिजनेस में ज्यादा सामान्य सुधार देखने की उम्मीद है."
नोकिया ही नहीं कई और कंपनी ने भी हाल ही में छंटनी की है. बीते कुछ महीने में माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ट्विटर समेत कई कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाला है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में और छंटनी देखने को मिल सकती है.