पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) इंफेक्शन के कम होते मामलों के मद्देनज़र हुकूमत ने अब स्कूल-कॉलेज, दुकानें, मॉल, पार्क और मज़हबी मकामात को खोलने की इजाजत दे दी है. वज़ीरे आला नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की मीटिंग के बाद इसका एलान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'कोविड की सूरते हाल की समीक्षा की गई. कोरोना इनफेक्शन की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, इदारे शापिंग मॉल, पार्क, मज़हबी मकाम सामान्य रूप से खुल सकेंगे. जिला इंतज़ामिया की इजाज़त से सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक ऐर मज़हबी आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.'



नीतीश कुमार ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'यूनिवर्सिटीज कॉलेज, तकनीकि तालीमी इदारे, विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग इदारे भी आम तौर से खुलेंगे. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी. 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेंगे परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है.' 




गौरतलब है कि बिहार में बढते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चार मई को हुई डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की बैठक में रियासत में 05 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था, जिसे बाद में 25 मई, 31 मई और फिर 8 जून तक किया गया.


ये भी पढ़ें: सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत का सफर कर सकेंगे अफगान नागरिक, हुकूमत ने जारी किया आदेश


काबिले ज़िक्र है कि इससे पहले सात जुलाई से कोरोना सूरते हाल की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को सामान्य रूप से खोलने का फैसला लिया गया था. वहीं विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि तालीमी इदारे, सरकारी तरबियती इदारे, ग्यारहवीं और बारहवीं तक के विद्यालयों को 50 फीसदी छात्रों की मौजूदगी के साथ खोलने की इजाज़त दी गई थी.


Zee Salaam Live TV: