केंद्रपाड़ा: ओडिशा (Odisha) के केंद्रपाड़ा (Kendrapara) जिले में रविवार को एक प्राइवेट अस्पताल में एक महिला न ऐसी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है, जिनके दो सिर और तीन हाथ हैं लेकिन शरीर एक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह एक दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति है. इन बच्चियों का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ है और महिला दूसरी बार मां बनी हैं. बच्चियों के सिर पूरी तरह से विकसित हैं.


यह भी पढ़ें: प्यार ने अमेरीकी महिला को देश छोड़ने पर किया मजबूर, पहुंच गई पाकिस्तान, फिर इस तरह रचाई शादी


केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर देबाशीष साहू ने बताया कि नवजात दोनों मुंह से खा-पी रहे हैं और उनकी दो नाक हैं. जुड़वा बहनें एक-दूसरे से जुड़ी हैं लेकिन उनका शरीर एक है. 


बच्चियों के बारे में बताते हुए डॉक्टर ने बताया कि उनके तीन हाथ हैं और दो पैर हैं. बच्चे का जन्म ऑपरेशन के जरिये एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था हालांकि बाद में उन्हें केंद्रपाड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: रसगुल्ला, लडडू के बाद अब जलेबी बनी पंचायत उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब


(इनपुट: भाषा)


ZEE SALAAM LIVE TV