पिछले दिनों वॉशिंगटन की रहने वाली डैनियल (Daniel) पाकिस्तान के शहर रवलपिंडी पहुंच गईं और उन्होंने वहां 27 साल के टिकटॉकर अफसान राज के साथ शादी रचाईं.
Trending Photos
रावलपिंडी/वॉशिंगटन: कहा जाता है कि मोहब्बत की न तो कोई हद होती है और न ही कोई सरहद. जब किसो को किसी से प्यार होता है तो उसके लिए देश और धर्म जैसे रुकावट बेमाने हो जाते हैं. इसी तरह सरहद पार से मोहब्बत व प्यार का एक वाक्या पाकिस्तान में पेश आया है, जहां 40 साल की एक अमेरीकी महिला अपना सब कुछ छोड़ कर अपनी मोहब्बत को पाने के लिए पाकिस्तान चली आईं और ٖٖइसे पाने में कामयाब भी रही.
अमेरीका के वॉशिंगटन से डैनियल (Daniel) ने पाकिस्तान के रावलपिंडी का सफर किया, सिर्फ इसलिए कि डैनियल अपनी मोहब्बत को पाना चाहती थी और इसके साथ जिंदगी के बचे हुए दिन गुज़ारना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैलसा, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज इतनी तरीख तक रहेंगे बंद
खैर, पिछले दिनों वॉशिंगटन की रहने वाली डैनियल (Daniel) पाकिस्तान के शहर रवलपिंडी पहुंच गईं और उन्होंने वहां 27 साल के टिकटॉकर अफसान राज के साथ शादी रचाईं. इस शादी के लिए डैनियल (Daniel) ने अपना धर्म भी बदल लिया और इस्लाम का दामन थाम लिया.
वीडियो पर कमेंट से हुआ मोहब्बत का आगाज़
अफनान राज, रावलपिंडी के रहमताबाद इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि चंद माह पहले ही डैनियल ने उनके एक वीडियो को लाइक और उस पर कमेंट किया था. फिर कमेंट की वजह से दोनों के बीच बातचीत का सिलिसिला शुरु हुआ. डैनियल ने अब अपना नाम बदल हफ्जा रख लिया है.
अफसान राज का कहना है कि डैनियल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, सिसमें अलग अलग धर्मों के लोग मौजूद थे. इस ग्रुप में तमाम धर्मों पर चर्चा होती थी. इस में अगल अगल धर्मों पर बहस के बाद डैनियल ने ये नतीजा अख़ज़ किया के इस्लाम एक बेहरतीन मज़हब है.
डैनियल पाकिस्तान अपनी मर्जी से आईं
अफसान राज का कहना है कि उन्होंने डैनियल को कभी भी इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए नहीं कहा और न नही कभी डैनियल को पाकिस्तान आकर शादी करने के लिए कोई लालच दिया. डैनियल पाकिस्तान अपनी मर्जी से आईं और यहां आकर उन्होंने इस्लाम कुबूल करने के बाद शीदी की.
ये भी पढ़ें: रसगुल्ला, लडडू के बाद अब जलेबी बनी पंचायत उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब
डैनियल पाकिस्तानी पहनावे और मस्जिद कल्चर से काफी प्रभावित हैं
जब डैनियल से इस शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी पहनावे और मस्जिद कल्चर से काफी प्रभावित हैं. अब वह यहां उर्दू सीखने की कोशिश कर रही हैं. डैनियल का कहना है कि एक पाकिस्तानी से शादी करके काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: आप भी करते हैं PhonePe का इस्तेमाल तो हो जाएं Alert, एक क्लिक से खाली हो जाएगा अकाउंट
Zee Salam Live TV: