OnePlus Nord CE: वन प्लस ने हाल ही में OxygenOS 13 लॉन्च किया था. जिसके बाद कंपनी ने ये अपडेट अपने कई  फोन में दिया. अब बारी OnePlus Nord CE की आई है. कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 जारी करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद फोन में आपको कई नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं. वन प्लस कॉम्युनिटी फॉरम के अनुसार  OnePlus Nord CE के फर्मवेयर वर्जन EB2103_11_F.04 के साथ ऑक्सीजनओएस 13 देखने को मिल रहा है.


ग्लोबल युनिट में आ रहा है अपडेट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें ये अपडेट फिलहाल ग्लोबल युनिट के लिए आ रहा है. इसमें Android 13 के साथ पेश किए गए सभी नए फीचर्स शामिल हैं. इस नए वर्जन में एक के टॉप पर फ्लोटिंग विंडो का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा., इसके अलावा आपको कई सिक्योरिटी सेफ्टी के ऑप्शन भी नए देखने को मिलेंगे, आपको जानकारी के लिए बता दें OnePlus Nord CE मार्किटम में Android 11 OS के साथ पेश किया गया था. इस फोन का OxygenOS 13 का आखिरी अपडेट होने वाला है.


वनप्लस नोर्ड सीई के स्पेसिफिकेशन क्या हैं?


OnePlus Nord CE में आपको  6.43 इंच  की डिस्पले देखने को मिल जाती है. जो FHD+ AMOLED है. डिस्पले के  रेजोल्यूशन की बात करें तो वह 1080x2400 है. रिफ्रेश रेट आको 90hz का देखने को मिलता है. इसके अलावा फोन में  Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट है. वहीं कैमरा में आपको f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा देखने कोम मिलता है. जिन लोगों को बैटरी लाइफ लंबी चाहिए उन लोगों के लिए भी ये फोन काफी उमदा है. इसमें आपको 4,500mAh बैटरी देखने को मिल जाती है.