यह पाकिस्तानी सीरियल लूट रहा है खूब TRP; एक औरत की असल कहानी पर है आधारित
Bakhtawar Pakistani Serial: पाकिस्तानी सीरियल बख्तावर खूब सुर्खियों में है. यह शो काफी टीआरपी बटोर रहा है. यह शो एक औरत की असल जिंदगी पर आधारित है. जो कई सालों से भेस बदल कर पाकिस्तान के लाहौर में रह रही है.
Bakhtawar Pakistani Serial: पाकिस्तान का बख्तावर शो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. यह शो एक औरत की कहानी पर निर्धारित है जो कई सालों से पाकिस्तान में एक मर्द की तरह पहचान बदल कर रह रहा है. पाकिस्तानी सीरियल की यह कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
बख्तावर असल जिंदगी पर है आधारित
क्या हो अगर आपको अपनी अलसल पहचान बना छिपा कर किसी शहर में रहना पड़े. या फिर आपको ना चाहते हुए भी दूसरे जेंडर के तौर पर अपनी जिंदगी गुजारनी पड़े. है ना काफी डराने वाला? ऐसा ही कुछ कर रही हैं पाकिस्तान की फरहीन. फरहीन लाहौर की रहनी वाली हैं, और सालों से एक लड़के के तौर पर जिंदगी गुजार रही हैं. वह ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि वह अपनी इस जजमेंटल सोसाइटी से बचा सकें.
छोटी नौकरी करती थीं फरहीन
फिलहाल फरहीन का खुदका एक बिजनेस है. इस से पहले फरहीन एक छोटी सी नौकरी किया करती थीं. फरहीन ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पिज्जा की दुकान पर कैशियर का काम किया है. उन्होंने टैक्सी चलाकर रोजी रोटी कमाई. आपको बता दें फरहीव तकरीबन 8 साल से लाहौर में हैं और ऐसी ही जिंदगी जी रही हैं. इसी फरहीन के ऊपर आधारित है 'यह टीवी सीरियल बख्तावर.'
यह भी पढ़ें: पिछले 1 साल में 41 भारतीय पाकिस्तान में बसा चुके हैं अपना घर; क्या है वजह?
बख्तावर सीरियल के हो रहे हैं लोग फैन
पाकिस्तान में शो बख्तावर काफी टीआरपी बटोर रहा है. इस सीरियल में अहम किरदार को बख्तावर के नाम से दिखाया गया है. जिसे एक्ट्रेस यमुना जैदी निभा रही हैं. इस कहानी को और ज्यादा दम डाल रही है फरहीन इश्तियार नकवी के संघर्ष. इसी कारण यह टीवी सीरियल लोगों को काफी भा रहा है.
इस ड्रामे को बखूबी बनाया गया है. इसमें इमोशन्स को इती खूबी से दिखाय गया है कि लोग उसे महसूस कर पा रहे हैं. शो में इंटरटेनमेंट, इमोशन्स और सस्पेंस इसे और ज्यादा बेहतर बना रहे हैं. शो में सामाजिक मामलों को बखूबी दिखाया गया है. सभी अदाकाराओं की अदाकारी ने सभी लोगों का मन मोह रखा है. इस बेहतरीन शो को शाहिद शफात डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Papaya benefits: इन लोगों को रोजना खाना चाहिए पपीता; करता है सैकड़ों प्रॉब्लम्स का इलाज