Peanuts benefits: मूंगफली वैसे तो सर्दियों में आती है, लेकिन आजकल यह आपको गर्मियों में भी मार्किट में मिल जाएगी. मूंगफली के फायदे आपको कई लोगों ने बताए होंगे लेकिन शायद ही कभी ऐसा बताया हो कि यह शादीशुदा मर्दों के लिए उमदाह चीज होती है. मूंगफली तासीर में गर्म होती है लेकिन आप इसका सेवन गर्मियों में भी बिना किसी दिक्कत से कर सकते हैं. आज हम आपतो मूंगफली खाने के फायदे बताने जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं..


मूंगफली के फायदे


मूंगफली शादीशुदा मर्दों के लिए है रामबाण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकर हैरानी होगी मूंगफली शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण से कम नहीं है. मूंगफली खासकर पुरुषों की कामेंच्छा में बढ़ोतरी करती है. मूंगफली में एक खास चीज पाई जाती है जो पुरुषों के रक्त परवाह को बढ़ाती है नसों को खोलती है. ऐसे में पुरुषों का इरेक्शन सही होता है और वह बेड पर बेहतर परफोर्म कर पाते हैं. आप तकरीबन 40 ग्राम मूंगफली का सेवन बेड पर जाने से पहले ब्लैक कॉफी के साथ कर सकते हैं. या फिर आप इसे बिना कॉफी के भी खा सकते हैं. जो लोग रात में ओट्स का सेवन करते हैं वह मूंगफली को उसके साथ ले सकते हैं. यह कॉम्बिनेशन भी पुरुषों के लिए काफी पावरफुल माना जाता है.


बाल झड़ने से रोक सकती है मूंगफली


आपको बता दें मूंगफली बाल झड़ने की दिक्कत से निजात दिला सकती है. मूंगफली में अच्छी मात्रा में बायोटिन पाया जाता है जो बालों के टूटने को रोकने का काम करता है. जिन लोगों को बाल टूटने की दिक्कत है वह रोजाना तीस से चालीस ग्राम मूंगफली का सेवन कर सकते हैं.


दिल के लिए फायदेमंद है मूंगफली


आपको बता दें मूंगफली दिल के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह हार्ट को तंदुरुस्त बनाने का काम करती है और कई बीमारियां होने से रोकती है. यह खून में थक्कों को बनने से रोकती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.


शुगर पेशेंट्स के लिए है बेहतर ऑप्शन


आपको बता दें मूंगफली शुगर पेशेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन मानी जाती हैं. जिन लोगों को डाइबिटीज टाइप 2 है वह कम मात्रा में मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. मूंगफली में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह शुगर लेवल को तेजी से नहीं बढ़ाती है. ध्यान रहे इसका ज्यादा सेवन ना करें वरना शुगर लेवल हाई हो सकता है.


Zee Salaam Live TV