माइक्रोवेव में `जहर` बन जाती हैं ये चीजें! गलती से भी न करें गर्ग
माइक्रोवेव ने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है. इसमें बहुत आसानी से चीजों को गर्म करके दोबारा खाया जा सकता है. लेकिन कुछ चीजों को इसमें गर्म करने से परहेज करना चाहिए.
Microwave
अक्सर लोगों के यहां खाना बचा जाता है. इसे दोबारा खाने के लिए लोग इसे गर्म करते हैं. लेकिन जानकारों के मुताबिक कुछ खाने ऐसे हैं जिन्हें माइक्रोवेव में गर्म नहीं करना चाहिए.
Microwave
इसकी वजह यह है कि माइक्रोवेव में कुछ चीजें गर्म करने से खराब हो जाती हैं. उनका पोषण मूल्ख खराब हो जाता है.
Microwave
फ्रेंट फ्राईज और तली भुनी चीजें माइक्रोवेव में गर्म नहीं करनी चाहिए. इनको दोबारा गर्म करने से इनका कुरकुरापन और स्वाद खत्म हो जाता है.
Microwave
किसी भी तरह के मीट को ओवन में गर्म करने से इसका स्वाद खराब हो जाता है. इसलिए इसे या तो पैन में गर्म करें या ग्रिल करें.
Microwave
हरी पत्तेदार सब्जियां या साग को पकाने के बाद दोबारा गर्म करने से इसमें मौजूद नाइट्रेस हानिकारक नाइट्राइट बना जाता है, जिससे इसमें कैंसर पैदा करने वाले कारक पैदा हो जाते हैं.
Microwave
अंडे से बनी चीजों को माइक्रोवेव में गर्म करने से बचना चाहिए. जब भी आप इंडे से बनी चीजें बनाएं तो उसे या तो ताजा खा लें या फिर उसे गर्म करके ठंडा करके खाएं.
Microwave
नोट: इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को आजमाने से पहले एक्सपर्ट से मिल लें.