जिस कार से चलते थे देश के पहले राष्ट्रपति, वो रखी है पंजाब के एक कॉलेज में, देखिए Photos

लुधियाना: क्या आपने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) की कार देखी है? या उसके बारे में कुछ जानते हैं? नहीं जानते हैं तो आज हमको बताने जा रहे हैं कि उनकी कार कहां है और किस हालत में है.

जी मीडिया ब्‍यूरो Fri, 12 Feb 2021-5:14 pm,
1/4

डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए ही बिताया. भारत के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाने वाले लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने ही किया था. राजेंद्र प्रसाद ने इस कॉलेज का उद्घाटन अप्रैल 1956 में किया था.

यह भी पढ़ें: ऐसी बदहाली! इंडियन रेलवे की बोगियों से अपनी ट्रेन चला रहा पाकिस्तान, रिमाइंडर के बाद भी नहीं लौटाए डिब्बे

2/4

डॉ. प्रसाद जब कॉलेज का उद्घाटन करने आए तो इंजीनियरिंग के छात्रों के पास कोई गाड़ी नहीं थी और जैसे ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद इसके बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी कार इसी कॉलेज को तोहफे के तौर पर दे दी. ताकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अपनी शिक्षा और परियोजनाओं को आसानी से पूरा कर सकें.

यह भी पढ़ें: पिता के प्यार में अंधी नाबालिग बेटी ने मां और बहन का कत्ल कर घर के पीछे दफनाया

3/4

तब से अब तक इस कॉलेज ने इस कार की अहमियत को समझते हुए संरक्षित रखा हुआ है. आज भी यह कार देखने में बेहद खूबसूरत और नई सी लगती है. इस कार पर कई प्रयोग किए गए, इसको पुनर्निर्मित और प्रदर्शित भी किया गया. 

यह भी पढ़ें: होली के मौके पर रिलीज हुआ Pawan Singh का नया गाना, Youtube पर लगाई "आग"

4/4

उन्होंने कहा कि यह कार हमारे कॉलेज का हिस्सा है और जब भी कोई नया छात्र आता है तो वह इस कार को देखने के लिए वो काफी उत्साहित होता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link