काफल जंगली फल के शानदार फायदे जान रह जाएंगे दंग
काफल एक जंगली फल है. इसके इस्तेमाल से बहुत सी बीमारियों से निजात मिलती है. इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. आइए जानते हैं. इसके शानदार फायदों के बारे में.
1/6
काफल का पौधा ऊंचाई वाली जगह पर होता है. यह अक्सर हिमाचल, उतराखंड जैसी जगहों पर पाया जाता है.
2/6
काफल का साइंटिफिक नेम बॉक्स मर्टल होता है और इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है.
3/6
इस फल में बहुत से गुण होते हैं. यह शरीर के लिए काफी सेहतमंद माना जाता है.
4/6
काफल के पेड़ के तने की छाल का सार, अदरक और दालचीनी को मिलाकर सेवन करने से अस्थमा, डायरिया और बुखार जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है.
5/6
काफल के पेड़ की छाल की मदद से आंख दर्द, सर्दी- जुकाम से निजात मिलती है.
6/6
काफल के फूल का तेल कान दर्द, डायरिया और लकवे जैसी बीमारी से बचाने में मदद करता है.