विराट कोहली के फिट रहने का तरीका, आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन
विराट कोहली को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. वह हमेशा ख़ुद को फिट साबित करते हैं. अगर आप भी विराट कोहली की तरह फिट रहना चाहते हैं, तो उनकी इन आदतों का करें पालन.
एनर्जी के लिए नट्स
विराट अपने शरीर में एनर्जी लाने के लिए हमेशा नट्स का सेवन करते रहते हैं और बाहर का खाने से बचते हैं.
हेल्दी खाना
फिट रहने के लिए विराट कोहली हेल्दी खाना खाते हैं. वह अक्सर प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंस्ट से भरपूर चीजों का सेवन करते हैं, जैसे हरी सब्जियां और दाल.
स्विमिंग
अपनी बॉडी को फिट और रिलैक्स फील करवाने के लिए विराट कोहली स्विमिंग भी करते हैं. इससे उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल रहती है.
डेली वॉक
अपने आपको फिट रखने के लिए विराट कोहली एक्सरसाइज करते हैं. अधिकतर वह कार्डिओ करते हैं. इसके साथ-साथ वह रनिंग और वॉक भी करते हैं ताकि वह फिट और ऐक्टिव रह सकें.
वेट ट्रेनिंग
विराट कोहली अपनी बॉडी का बहुत ख्याल रखते हैं. उन्हें फिट रहना बहुत पसंद है. इसलिए वह ना सिर्फ़ डाइट बल्कि वेट ट्रेनिंग की मदद से अपने आपको फिट रखते हैं.
बेटल रोप
विराट कोहली अपने वर्कआउट रूटीन को अक्सर दिलचस्प बनाने का ट्राई करते हैं. वह अक्सर कुछ नया ट्राई करते रहते हैं. विराट अक्सर अपने कार्डिओ में बेटल रोप्स का इस्तेमाल करते रहते हैं.