Photos: इसलिए नहीं खराब होता है शहद, सालों तक स्वाद भी नहीं बदलता

Honey Photos: शहद हर किसी के घर में आसानी से मिल जाएगा. शहद खाने में काफी टेस्टी होता है. अपनी खूबियों की वजह से यह काफी कीमती है. इसलिए असली शहद मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि शहद कई सालों खराब नहीं होता है.

सिराज माही Jul 12, 2023, 11:51 AM IST
1/7

Honey

शहद कई सालों तक खराब नहीं होता. यही नहीं कई साल गुजर जाने के बावजूद इसके स्वाद में कोई बदलाव भी नहीं होता. 

2/7

Honey

शहद आखिर क्यों खराब नहीं होता. यह कई सालों से बहस का मुद्दा रहा है. 

3/7

Honey

आखिरकार वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि शहद खराब क्यों नहीं होता है.

4/7

Honey

वैज्ञानिकों ने बताया है कि शहद में बहुत कम मात्रा में पानी होता है. इसलिए यह खराब नहीं होता.

5/7

Honey

इसके अलावा मधमक्खियों के शरीर में ग्लूकोज ऑक्सीडेज इंजाइम बनता  है. 

6/7

Honey

जब मधुमक्खियां शहद बनाती हैं तो यह इंजाइम इसमें मिल जाता है.

7/7

Honey

यह इंजाइम शहद में बैक्टीरिया पैदा करने से रोकता है. इसलिए शहद जल्दी से खराब नहीं होता. शहद के फायदों को देखते हुए हकीम इसे दवा के तौर भी इस्तेमाल करने की राय देते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link