कान में मनीष मल्होत्रा के कैप्ड आउटफिट में राजा कुमारी ने बिखेरा जलवा
मुंबईः अपने चार्टबस्टर गाने `सिटी स्लम्स’ के लिए जानी जाने वाली हिप-हॉप कलाकार राजा कुमारी हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के चल रहे संस्करण में शामिल हुईं. इसमें उन्होंने सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया एक शानदार लाल कस्टम लिबास पहना था.
1/5
2/5
राजा कुमारी ने कहा, मैं पहले दक्षिण एशियाई ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस अवसर के लिए आभारी हूं.’’
3/5
राजा कुमारी ने कहा, “मैं हमेशा अपने सबसे खास पलों के लिए भारतीय वस्त्र का चयन करती हूं और मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी को एक लम्बी केप के साथ पहनना एक देवी जैसी फिलिंग देता है.
4/5
अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए, राजा कुमारी ने कहा, “कान फिल्म समारोह में हिस्सा बनने पर वह बेहद खुश हैं.’’
5/5
राजा कुमारी ने दीपा खोसला द्वारा स्थापित एक ब्यूटी इकोसिस्टम इंडे वाइल्ड के लिए फिल्म समारोह में हिस्सा लिया.