क्रिसमस पर ट्राई करें ये 6 स्वादिष्ट केक, बार-बार खाने का करेगा मन
क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में बहुत से लोगों के यहां क्रिसमस की पार्टी भी रखी जाती है. जिसमें केक का होना तो जरुरी होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ स्वादिष्ट केक लेकर आए हैं. आइए जानते हैं उन शानदार केक के बारे में.
ड्राई फ्रूट केक
ड्राई फ्रूट केक बहुत अच्छा होता है. यह केक बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी खूब पसंद आता है. इस केक को आप अपने घरों पर कुछ ड्राई फ्रूट्स की मदद से आसानी से बना सकते हैं.
रेड वेलवेट केक
रेड वेलवेट केक भी एक अच्छा केक माना जाता है. यह बहुत से लोगों को पसंद होता है. आप इस केक को क्रिसमस पार्टी में मंगवा सकते हैं, या अगर आप चाहे तो इसे घर पर भी बना सकते हैं.
चॉकलेट केक
चॉकलेट केक जो बच्चों को बहुत पसंद होता है. अगर आप क्रिसमस पार्टी खास अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं, तो चॉकलेट केक एक परफेक्ट आपॅशन हो सकता है.
फ्रूट केक
अगर आप को फ्रूट्स खाना बहुत पसंद हैं, तो आप क्रिसमस पार्टी पर फलों से सजा हुआ केक मंगवा सकते है. यह खाने में बहुत अच्छे लगते हैं.
येलो बटर केक
येलो बटर केक बहुत अच्छा होता है. यह बनाने में भी आसान होता है और यह बना बनाया भी हर जगह आसानी से मिल जाता है. एक बार आप इस केक को जरूर ट्राई करें.
पाइन एप्पल केक
पाइन एप्पल केक को भी बहुत से लोग खाना पसंद करते हैं. आप चाहे तो क्रिसमस पार्टी पर इस केक को शामिल कर सकते हैं. यह एक परफेक्ट आपॅशन माना जा सकता है.