शादी से पहले पार्टनर से कर लीजिए इन सात मुद्दों पर बात, नहीं होगी कोई दिक्कत

आज लड़क-लड़की शादी से पहले एक दूसरे को जानना-पहचानना पसंद करते हैं. अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं वो बातें जिनके आधार पर आप भी होने वाली पत्नी को चुन सकते हैं...

जी मीडिया ब्‍यूरो Wed, 23 Dec 2020-2:42 pm,
1/8

पहले का ज़माना था कि लड़का-लड़की बिना देखे शादी कर लेते थे घर के बड़े ही शादी तय कर दिया करते थे. आज का दौर अलग है, आज कोई भी लड़का-लड़की अपने जीवनसाथी को चुनता है परखता है. आज लड़क-लड़की शादी से पहले एक दूसरे को जानना-पहचानना पसंद करते हैं. अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं वो बातें जिनके आधार पर आप भी होने वाली पत्नी को चुन सकते हैं.

2/8

आत्मनिर्भर होने के साथ परिपक्वता

वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लड़कों को ऐसी लड़कियां बहुत पसंद आती हैं, जो आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ मेच्योर भी होती हैं. ऐसी लड़कियां हर परिस्थिति को अच्छे से संभालना जानती हैं. ऐसे में अगर आप जब भी लड़की देखने जाएं तो सबसे पहले अपने दिमाग में चल रहे हर सवाल-जवाब का उत्तर जान लें. उनसे ऐसे किसी भी सवाल को पूछने में संकोच नहीं करें जिन्हें जाने बिना आपको शादी जैसे बड़े फैसले को लेने में कई बार सोचना पड़े.

3/8

पता चल जाए पसंद-नापसंद

आपको उनसे सारी चीजों के बारे में खुलकर बात जरूर करनी चाहिए, जो आपको करना पसंद है. इस तरह, एक तो आप दोनों रिश्ते में रहते हुए ऊबने से बच जाएंगे और आपको अपने साथी की पसंद-नापसंद का पता चल जाएगा. आपको अपने भावी पार्टनर की पसंद-नापसंद को जानने का भी पूरा हक है. आखिर आपको पूरी जिंदगी उसके साथ बितानी है.

4/8

घर और परिवार की समझ

सुखी वैवाहिक जीवन बिताने के लिए ऐसे व्यक्ति को चुनना बहुत जरूरी है, जिसे परिवार के तौर-तरीकों की अच्छी खासी समझ हो. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस लड़की से आप शादी करने का विचार कर रहे हैं अगर उसे परिवार संभालने की जिम्मेदारी का एहसास है तो ये आपके शादीशुदा रिश्ते के लिए भी एक अच्छी बात है. उन्हें ये भी बताएं कि शादी के बाद आपको अपने परिवार के लिए उनसे क्या उम्मीदें हैं.

5/8

पुराने रिश्ते और दोस्तों पर भी चर्चा करें

शादी से पहले आप अपने होने वाले पार्टनर के साथ अपने पुराने रिलेशन और दोस्तों के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए.  जिससे आप ये जान सकें कि आपका पार्टनर इन सब मामलों में कितना ओपन है. क्योंकि बाद में इन चीजों को लेकर भी बातें बिगड़ भी सकती हैं.

6/8

फैमिली प्लानिंग पर बात करना जरूरी

अगर आपके मन में फैमिली प्लानिंग को लेकर कोई भी सवाल हैं तो अपने होने वाले पार्टनर से इस बारे में जरूर बात करें. आप उनसे पूछ सकते हैं कि उनका फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोचना  है. जैसे की वो शादी के तुरंत बाद ही बच्चा चाहती हैं या नहीं. ऐसा करने से आप दोनों एक-दूसरे को जान पाएंगे.

7/8

करियर से जुड़ी बातें

एक लड़के को जीवनसाथी से जरूर पूछना चाहिए कि शादी के बाद उसे जॉब करनी है या नहीं. यदि जॉब करनी पड़े तो वो कैसे मैनेज करेंगी.  ऐसा न हो कि बाद में जॉब करने और न करने को लेकर आपके विचार मैच न करें. ऐसे में ये मुद्दा बहुत बड़े तनाव का कारण बनता है.

8/8

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए जरूरी नहीं कि आपके जीवनसाथी में बहुत सी खूबियां हों.  खूबियों के साथ आपके विचार भी अपने जीवनसाथी से  मिलने जरूरी हैं. वैसे वैवाहिक जीवन कौन कैसे जिएगा इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. आपसी समझ औरभरोसे से आप अपने जीवन की गाड़ी आनंदमय तरीके से दौड़ा सकते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link