World No Tobacco Day: धूम्रपान के बारे में ये फैक्ट नहीं जानते होंगे आप; आपका कश छीन लेता है किसी की रोटी
दुनिया में हर साल लाखों लोग धूम्रपान की वजह से असमय मर जाते हैं. इससे श्वांस, फेफड़े और कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर दुनिया भर में इससे बचने और दूर रहने के लिए लोगों को संदेश दिए गए हैं.
किसान संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशन ने डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है कि वैकल्पिक फसलों को तम्बाकू की जगह लेनी चाहिए क्योंकि यह वैश्विक खाद्य संकट में योगदान करती है.
तम्बाकू की लत को दुनिया भर में रोकथाम योग्य मृत्यु और अक्षमता के सबसे बड़े कारण के रूप में पहचाना गया है। तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है.
10 सबसे बड़े तम्बाकू उत्पादकों में से नौ निम्न और मध्यम आय वाले देश हैं, और इनमें से चार को कम आय वाले खाद्य-अभाव वाले देशों के रूप में परिभाषित किया गया है.
दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में, भारत खेती और तम्बाकू उत्पादन के तहत एक एकड़ भूमि में सबसे आगे है, इसके बाद इंडोनेशिया का स्थान है. तम्बाकू बांग्लादेश, डीपीआर कोरिया, थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका में भी उगाया जाता है.
दक्षिण-पूर्व एशिया में डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि तंबाकू की खेती दुनिया भर में खाद्य असुरक्षा को बढ़ाने में योगदान देती है. वैश्विक स्तर पर हर साल लगभग 3.5 मिलियन हेक्टेयर भूमि को तम्बाकू उगाने के लिए परिवर्तित किया जाता है.
वैश्विक स्तर पर हर साल करीब 80 लाख लोगों की मौत होती है, जिनमें 13.5 लाख भारतीय होते हैं.