न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए. वह यहां पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सेशन को खइताब करेंगे. पिछले साल महासभा का सत्र कोविड-19 महामारी की वजह से डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पहली द्विपक्षीय मुलाकात करने और शुक्रवार को पहले प्रत्यक्ष क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "न्यूयॉर्क सिटी पहुंचा. 25 तारीख को शाम साढ़े छह बजे यूएनजीए को संबोधित करूंगा."



वहीं विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "भारत के 1.3 अरब लोगों की भावनाओं को आवाज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, वह यहां पर कल 76वें यूएनजीए सेशन को खिताब करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वर्तमान सदस्यता अब और भी महत्वपूर्ण है."


मोदी शनिवार सुबह 'संयुक्त राष्ट्र जनरल डिबेट' में विश्वभर के नेताओं को खिताब करेंगे. विश्व संगठन को खिताब करने वाले वह पहले वैश्विक नेता होंगे. हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने की. महासभा में संबोधन के बाद मोदी भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV