संदेशखाली की पीड़िता को BJP ने बशीरहाट से दिया लोकसभा का टिकट; PM ने खुद किया कॉल
PM Modi Sandeshkhali victim: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान क्षेत्र में भाजपा के लिए लोगों से समर्थन को लेकर पूछा.
PM Modi Sandeshkhali victim: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान क्षेत्र में भाजपा के लिए लोगों से समर्थन को लेकर पूछा.इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के प्रति अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए पात्रा की सराहना की और उनकी जीत पर भरोसा जताया. वहीं, रेखा पात्रा ने पीएम मोदी का बशीरहाट से पत्याशी बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने पात्रा से उनके बशीरहाट अभियान और बीजेपी के लिए समर्थन के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने कहा, “आपने संदेशखाली में एक बड़ी लड़ाई लड़ी, आप शक्ति स्वरूपा हैं. आपने ताकतवर लोगों को जेल भेज दिया. आपने बहुत साहसी कार्य किया है."
वहीं, पात्रा ने संदेशखाली के बारे में बताते हुए कहा , "संदेशखाली की हालात 2011 से ही चिंता का विषय बनी हुई है. अगर हमें स्वतंत्र रूप से मतदान करने की इजाजत दी जाती, तो यह स्थिति नहीं होती. मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं. मुझे संदेशखाली में महिलाओं का समर्थन प्राप्त था." पात्रा ने कहा, "इससे मुझे ऊर्जा मिली. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."
उन्होंने कहा, "कुछ टीएमसी महिलाएं मेरी उम्मीदवारी के खिलाफ थीं...हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है...हम सभी के लिए लड़ेंगे...हम कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सम्मान वापस मिल जाए." पीएम मोदी ने पात्रा के इस बात पर कहा आप 'शक्ति स्वरूपा' हैं. ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो हर किसी के बारे में सोचते हों. बीजेपी ने आपको आम चुनाव में उतारकर सही फैसला लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो हर किसी के बारे में सोचते हैं, यहां तक कि उनके साथ भी जिन्होंने उनके साथ गलत किया है. आपका दिल बहुत बड़ा है. देश को आप पर गर्व होगा." उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण पेश किया है.
पात्रा ने जवाब दिया, "महिलाओं के समर्थन की वजह से मैं ऐसा कर सका. मैं उनके दिखाए रास्ते पर चलूंगा और सभी को साथ लेकर चलूंगा." वहीं, पीएम ने भाजपा उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की मौजूदा टीएमसी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार से जनात तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा, "संदेशखाली की महिलाओं की आवाज़ उठाना कोई आम बात नहीं है. आपका साहस दिखाता है कि बंगाल में नारी शक्ति हमें आशीर्वाद देगी. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप लोगों को केंद्र द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएं. लोग बंगाल में टीएमसी सरकार से तंग आ चुके हैं, जो राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं होने देती."
उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना का एक गांव संदेशखाली उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब राशन घोटाले की जांच के लिए वहां गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों की एक टीम पर स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया. इसके अलावा पिछले महीने सैकड़ों महिलाओं ने संदेशखली में शाहजहां और उसके सहयोगियों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध तेज होने पर TMC ने शाहजहां को छह साल के लिए पार्टी से स्सपेंड कर दिया. दो महीने तक पुलिस से बचने के बाद शाहजहां 29 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहाँ को सीबीआई को सौंप दिया गया.