नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गिर्दाबी तूफान "अम्फान" (Cyclone Amphan) के चलते मुतास्सिर इलाकों का फज़ाई सर्वे करेंगे. फज़ाई सर्वे के बाद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी मीटिंग में हिस्सा लेंगे जिसमें राहत नोअबादकारी (पुनर्वास) के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. यह जानकारी पीएमओ ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गिर्दाबी तूफान के चलते ओडिशा और मगरिबी बंगाल में भारी तबाही हुई है. जिसके चलते मगरिबी बंगाल में 72 लोगों की जान चुकी है और बड़ी तादाद में लोग बेघर हो गए हैं. जुमेरात को मगरिबी बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी से गुज़ारिश की थी वो हालात का जायज़ा लेने के लिए यहां आए. 


Zee Salaam Live TV