कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी! सियासी चश्मे से न देखें: मौलाना रशीद फिरंगी महली
मुंबई की रज़ा अकेडमी (Raza Academy Mumbai) के मौलाना सईद नूरी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि चीन ने जो वैक्सीन बनाई है, उसमें उसने सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले मुसलमानों में इसको लेकर बड़ा मसला खड़ा हो गया है. दरअसल वैक्सीन मुसलमानों के लिए "हराम" है या "हलाल" इस पर बहस तेज़ हो गई है. उनकी दलील है कि चीन ने अपनी वैक्सीन में सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए हम वैक्सीन लगवाने से पहले इसका डॉक्टर और मुफ्तियों से चेक कराएंगे.
यह भी पढ़ें: पत्नी को पहनाना चाहता था जींस, इनकार किया तो खुद को लगा ली आग
टेस्ट किए बगैर वैक्सीन का इस्तेमाल न करें मुसलमान: मौलान सईद नूरी
मुंबई की रज़ा अकेडमी (Raza Academy Mumbai) के मौलाना सईद नूरी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि चीन ने जो वैक्सीन बनाई है, उसमें उसने सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया है. ऐसे में जो भी वैक्सीन हिंदुस्तान में आएगी उसे हमारे मुफ्ती और डॉक्टर अपने हिसाब से चेक करेंगे. उनकी इजाज़त मिलने के बाद ही हिंदुस्तान के मुसलमान उस वैक्सीन का इस्तेमाल करें और अगर उसमें कुछ भी आपत्तिजन मिलता है तो इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: शादी की रात दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि जाना पड़ गया जेल, जानिए पूरा मामला
जान बचाने के लिए हलाल हैं तमाम हराम चीज़ें: अतीकुर्रहमान
वहीं इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर्रहमान का कहना है,"अल्लाह ने जान बचाने के लिए हराम चीज़ों को हलाल करार दिया है." उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम लीडर्स का काम समाज को बेदार करना है, इसलिए इस काम में कोई रुकावट न डालें.
यह भी देखें: इस देश में नहीं मिल पाएगा मुसलमानों को हलाल मीट, अदालत ने लगाई मुहर, जानिए वजह
वैक्सीन सियासी चश्मे से न देखें: फिरंगी महली
इसके अलावा लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुस्लिम समाज से किसी भी तरह के बहकावे में आने की बजाये कोरोना वैक्सीन लगावाने की बात कही है. उनका कहना है कि जान की हिफाज़त सबसे बड़ी चीज़ है इसलिए सभी वैक्सीन लगवाएं, वैक्सीन को पार्टी या लीडर के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.
शादी का एक महीना पूरा होने पर सना खान को पति से मिला खास Gift, देखिए PHOTOS
यह भी देखें: थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें हुई, पत्नी पर लग रहा आरोप
Zee Salaam LIVE TV