Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की क़यादत (नेतृत्व) में 'भारत जोड़ो यात्रा' इन दिनों महाराष्ट्र में है. राहुल ने बुध (9 नवंबर) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को ख़िताब किया. इस दौरान राहुल गांधी का नया अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने यह बताने के लिए कि पार्लियामेंट में अपोज़िशन लीडरान के साथ क्या होता है, दो बार अपना माइक्रोफोन बंद कर दिया. राहुल गांधी ने अपना माइक्रोफोन बंद करते हुए कहा, 'हमने यह भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि मीडिया हमें उजागर करने की हालत में नहीं है और संसद में भी अपोज़िशन के साथ हमेशा से ही ऐसा होता आया है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं: राहुल
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने माइक्रोफोन बंद करके अपनी बात जारी रखी और फिर जैसे ही राहुल गांधी ने माइक ऑन किया, उन्होंने कहा, "कम से कम यहां हमारे पास कंट्रोल है. पार्लियामेंट में, वे इसे 2 मिनट में बंद कर देते हैं. हम देखते रहते हैं. अगर अपोज़िशन नोटबंदी के ख़िलाफ़ बोलना चाहे तो माइक बंद कर दिया जाता है. अगर चीन की तरफ़ से की जाने वाली दरअंदाज़ी (घुसपैठ) पर बात करना चाहें तो भी माइक बंद कर दिया जाता है. आप जो चाहे कहते रहे लेकिन, सुनेगा कोई नहीं."


 




राहुल गांधी का नौजवानों को पैग़ाम 
राहुल गांधी ने नौजवानों को पैग़ाम देते हुए कहा कि "किसी भी चीज़ से डरने की ज़रूरत नहीं है, सिर्फ़ पीएम नरेंद्र मोदी या आरएसएस की बात नहीं है बल्कि किसी भी चीज़ से यूथ को डरने की ज़रूरत नहीं है". बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिए कांग्रेस अपोज़िशन पर लगातार हमलावर नज़र आ रही है. अब भारत जोड़ो यात्रा की  7 नवंबर से महाराष्ट्र में एंट्री हो गई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की यात्रा तक़रीबन 381 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी. यात्रा में एनसीपी लीडर शरद पवार, सुप्रिता सुले, जयंत पाटिल और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे शामिल होंगे.


Watch Live Tv