Dhanbad News: धनबाद कोयलांचल में बीसीसीएल, ईसीएल और सेय कोयला उत्पादन करती है. कोयला उत्पादन में मजदूरों की सबसे अहम योगदान होता है. वहीं कोयला उत्पादन में सुरक्षा में लापरवाही प्रबंधन द्वारा बरतने से मजदूरों को शहीद होना पड़ जाता है.
Trending Photos
धनबादः झारखंड के धनबाद कोयलांचल में बीसीसीएल, ईसीएल और सेय कोयला उत्पादन करती है. कोयला उत्पादन में मजदूरों की सबसे अहम योगदान होता है. वहीं कोयला उत्पादन में सुरक्षा में लापरवाही प्रबंधन द्वारा बरतने से मजदूरों को शहीद होना पड़ जाता है. चासनाला सेल कोलयरी में 27 दिसंबर 1975 को एक बड़ा खान दुर्घटना हुई थी. जिसमें 375 मजदूरों की जल समाधि हो गई थी. मजदूर शहीद हो गए थे. आज सेल चासनाला खान दुर्घटना की 49वीं बरसी मनाई गई है. इस मौके पर शहीद मजदूरों के परिजन, जनप्रतिनिधि, मजदूर नेता और सेल अधिकारी स्मारक स्थल पहुंचे और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
आपातकालीन सायरन बजने के साथ दो मिनट का मौन रख मौजूद लोगों ने शहीदों के आत्मा की शांति की प्रार्थना की. सर्वप्रथम शहीदों के परिजनों ने नम आंखों से पूजा अर्चना, दीप व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सेल चासनाला सेल कार्यपालक निदेशक एस के सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस मौके पर सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें चार समुदायों के धर्मगुरुओं ने शांति पाठ किया. उक्त घटना को लेकर चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसे देख शाहिद के परिजन काफी भावुक हुए. वहीं झरिया विधायक रागिणी सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी खान दुर्घटना के बाद भी बीसीसीएल सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. यह दुखद है. घटना के 49 साल बाद भी कई मजदूर आश्रित को नौकरी नहीं मिल पाई है. वह प्रयास करेंगी कि वैसे आश्रित को नौकरी जल्द मिल पाए.
इस स्थान का सौंदर्यीकरण भी वह करेंगी. वहीं सिन्दरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि सेल चासनाला का यह खान दुर्घटना एशिया की सबसे बड़ी खान दुर्घटना है. मजदूरों को उनका हक अधिकार अगर दिला पाते है तो शहीद मजदूरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कांग्रेस झरिया पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि शहीद मजदूर परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. ऐसी घटना फिर दोबारा नहीं हो इसकी सीख लेने की जरूरत है. शहीद मजदूर इस देश को बनाने के लिए शहीद हो गए. उन सबों की याद अमिट है. सेल चासनाला निदेशक ने कहा कि आज का दिन सेल प्रबंधन शहीद मजदूरों के लिये जीती है. उन्हें याद करती है. सेल सुरक्षा को कोयला उत्पादन में पहली प्राथमिकता देती है.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!