राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य को 19 नए जिलों की सौगात दी है. अशोक गहलोत ने वित्त विधेयक 2023 पर बात करते हुए इसका ऐलान किया है. इससे पहले राजस्थान में 31 जिले थे. लेकिन अब यहां 50 जिले हो जाएंगे. इसी तरह से राजस्थान में मंडलों की तादाद 7 से बढ़कर 10 हो गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर को चार जिलों में बांटा गया है. इसमें जयपुर उत्तर और दक्षिण में बांटा गया है. इसके साथ ही इसमें दूदू और कोटपूतली नाम के दो और जिले बनाए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं राजस्थान के नए जिले
"अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और भीलवाड़ा का शाहपुरा"


यह भी पढ़ें: 5 दिन और बढ़ी मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड, लेकिन कोर्ट ने दी ये इजाजत


इसलिए किए गए जयपुर के चार जिले


जानकारों की मानें तो जयपुर को तोड़कर नए जिले बनाने के पीछे चुनावी रणनीति है. अब तक जयपुर नगर निगम हैरिटेज में कांग्रेस का कब्जा है. जबकि ग्रेटर में भाजपा का दबदबा है. आने वाले वक्त में हैरिटेज में फिर से कांग्रेस जीते इसलिए जयपुर को चार भागों में बांटा गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जयपुर उत्तर और बाहरी क्षेत्र को जयपुर दक्षिण में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इससे पहले सरकार गजट नोटिफिकेशन के जरिए इलाकों का बंटवारा करेगी. 


Zee Salaam Live TV: