नई दिल्ली: एलजेपी के फाउंडर और मरकज़ी वज़ीर राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का 74 बरस की उम्र में इंतेकाल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: राम विलास पासवान: UPSC पास कर बने थे DSP, साल 2000 में बनाई थी खुद की पार्टी LJP


वो काफी दिनों से अस्पताल में दाखिल थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे. यह जानकारी उनके बेटे और मौजूदा LJP चीफ चिराग पासवान ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 



चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा,"पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa..."


यह भी पढ़ें: हुकूमत किसी की भी रही हो, हमेशा मिनिस्टर बने रहे पासवान, जानिए क्या थी वजह


बता दें कि रामविलास पासवान करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. एम्स में 2 अक्टूबर की रात को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी. यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी. इससे पहले भी उनकी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी.


Zee Salaam LIVE TV