Ratan Tata Death: दुनिया भर में मशहूर उद्योगपति, समाजसेवी और टाटा समूह के चीफ रतन टाटा का निधन हो गया है. वह अपने सामाजिक कार्य और दान के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने 86 साल की उम्र में मुंबई के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है. रतन टाटा ने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्हें कुछ शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. वह न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि एक महान समाजिक लीडर भी थे. वह लोगों के लिए उम्मीद के प्रतीक भी थे. रतन टाटा के निधन से देश शोक की लहर में डूबा हुआ है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेसमैन, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई.


राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यवसाय और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएँ.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, "रतन टाटा के दुखद निधन से भारत ने एक ऐसे आइकन को खो दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ा. पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित, उन्होंने टाटा की महान विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दी. उन्होंने अनुभवी पेशेवरों और युवा छात्रों को समान रूप से प्रेरित किया. परोपकार और दान के लिए उनका योगदान अमूल्य है. मैं उनके परिवार, टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं."


आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?
भारत से मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा कि मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूँ. भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है और रतन के जीवन और कार्य का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत योगदान है. इसलिए, इस समय उनका मार्गदर्शन और मार्गदर्शन अमूल्य रहा होगा. उनके जाने के बाद, हम बस इतना ही कर सकते हैं कि उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हों. क्योंकि वह एक ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय संपत्ति और सफलता सबसे उपयोगी थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाता था.


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, "रतन नवल टाटा के निधन से हमने भारत के एक अमूल्य सपूत को खो दिया है. एक उत्कृष्ट परोपकारी व्यक्ति, जिनकी भारत के समावेशी विकास और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि थी, रतन टाटा स्पष्ट निष्ठा और नैतिक नेतृत्व के पर्याय थे. वे लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा और आदर्श थे और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भरपूर योगदान दिया. उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदनाएँ.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "देश के गौरवशाली सपूत रतन टाटा जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. तीन दशकों से अधिक समय तक मुझे उनके साथ एक गहरा व्यक्तिगत और करीबी पारिवारिक संबंध रखने का सौभाग्य मिला, जहां मैंने उनकी विनम्रता, सादगी और सभी के प्रति वास्तविक सम्मान देखा, चाहे उनकी स्थिति कुछ भी हो. उनके जीवन में ईमानदारी और करुणा के मूल्य समाहित थे, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे.


उन्होंने आगे लिखा कि भारत के अग्रणी उद्योगपति के रूप में, अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में उनके उल्लेखनीय योगदान ने अनगिनत लोगों के जीवन को बदल दिया. अपने व्यावसायिक कौशल से परे, वह एक समर्पित देशभक्त और सामाजिक रूप से जागरूक नेता थे, जिन्होंने समाज को गहराई से प्रभावित किया. मैंने उनसे जो सीखा, वह हमेशा मेरे जीवन में गूंजता रहेगा. उनका जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ा दुख है, क्योंकि हमने एक दूरदर्शी और दयालु मार्गदर्शक खो दिया है. ओम शांति.


शरद पवार ने क्या कहा?
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, "दुनिया भर में अपनी शानदार उपलब्धियों से देश का नाम ऊंचा करने वाले, टाटा समूह के चेयरमैन, उद्योगपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. देश पर आने वाले हर प्राकृतिक या मानवीय संकट से उबरने के लिए हमेशा मदद का हाथ बढ़ाने वाले रतन टाटा के स्वभाव को हमेशा याद किया जाएगा. सामाजिक चेतना के माध्यम से अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले व्यक्तित्व रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि!!"


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रतन टाटा के योगदान को किया याद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, "टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन भारतीय उद्योगों के अग्रणी नेता और जनहितैषी परोपकारी व्यक्ति थे. उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति होगी. उनके सभी परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं."


पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया याद
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "हमने भारत के एक सच्चे रतन, श्री रतन टाटा जी को खो दिया है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा रहेगा और वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. ओम शांति."


तमिलनाडु के सीएम एम॰ के॰ स्टालिन ने जताया शोख
तमिलनाडु के सीएम एम॰ के॰ स्टालिन ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, रतन टाटा के निधन पर दुख हुआ है. रतन टाटा, भारतीय उद्योग जगत के एक सच्चे दिग्गज और विनम्रता और करुणा के प्रतीक थे. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल टाटा समूह को आकार दिया, बल्कि नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के लिए एक वैश्विक मानक भी स्थापित किया. राष्ट्र निर्माण, नवाचार और परोपकार के प्रति उनके अथक समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है.


उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने एक दिग्गज को खो दिया है, लेकिन उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, सहकर्मियों और पूरे टाटा समूह के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.