टोक्यो: भारतीय पहलवान रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. 57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल वर्ग के सेमीफ़ाइनल में उन्होंने कज़ाक़स्तान के नूरइस्लाम सनायेव को शिकस्त से दो-चार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकाबले के शुरू में 2-10 से पिछड़ने के बाद रवि दहिया ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को पहले 5-9 तक लेकर आए, इसके बाद दहिया ने अपने हरीफ को पिन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. वह फाइनल में पहुंच गए हैं और भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है और वह भी सिल्वर. हालांकि रवि गोल्ड मेडल के बड़े दावेदार होंगे.



ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: Neeraj Chopra ने भाला फेंक के पहले ही प्रयास में फाइनल में बनाई जगह


वहीं, दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से 10-0 से हार गए हैं. इस मुकाबले में अमेरिका के डेविड टेलर ने शानदार शुरुआत की है. दीपक अपने डिफेंस पर ध्यान दे रहे थे. उन्हें अटैक का मौका भी नहीं मिला. टेलर ने 10-0 से टेक्निकल सुपरियोरिटी की तर्ज पर मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया. हालांकि दीपक भी पूरी तरह मेडल की रेस से बाहर नहीं हुए हैं.



ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में तुर्की से हारी लवलीना, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम


फिलहाल, अर्जेंटीना के साथ भारत के महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है. इसमें भारतीय महिलाओं का जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है. भारतीय महिला हॉकी टीम को दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. बड़ा मौका था भारत के पास लीड बनाने का और टीम चूकी नहीं.  एक बार फिर गुरजीत कौर ने अहम मुकाबले में कॉर्नर को गोल में बदला और अपनी टीम को लीड दिला दी. ढाई मिनट से पहले ही भारत 1-0 से आगे हो गया है.


 


Zee Salaam Live TV: