Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में तुर्की से हारी लवलीना, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam957145

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में तुर्की से हारी लवलीना, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

इससे पहले पहले ही विजेंद्र सिंह (2008) और मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकीं असम की 23 वर्षीय लवलीना तारीख रकम करने के दिहाने पर खड़ी हैं. 

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में तुर्की से हारी लवलीना, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज पक्का करने वाली भारतीय मुक्केबाद लवलीना सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर से हारीं, लेकिन बॉन्ज मेडल किया अपने नाम किया है. लवलीना भले ही सेमीफाइनल में हार गईं लेकिन हार के बाद भी उन्होंने तारीख रकम की है. लवलीना ऐसा कमाल करने वाली भारत की तीसरी बॉक्सर बनी और साथ ही दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. मैरी कॉम के बाद रचा इतिहास.

इससे पहले पहले ही विजेंद्र सिंह (2008) और मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकीं असम की 23 वर्षीय लवलीना तारीख रकम करने के दिहाने पर खड़ी हैं. लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है.

सेमीफाइनल में मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है. सभी जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसके साथ ही असम की मुक्केबाज लवलीना का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। लवलीना के कांस्य जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना तीसरा पदक हासिल कर लिया है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें मुबारकबाद पेश की है. पीएम ने ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत शानदार मुकाबला किया लवलीना बोरगोहेन। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और संकल्प प्रशंसनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news