`नरेंद्र मोदी स्टेडियम` की इन खासियतों और रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप
यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें तीन एंट्री गेट्स हैं और 32 हज़ार दर्शक एक समय में बैठकर इसमें मैच देख सकते हैं
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) का उद्घाटन किया. जिसका नाम अब "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" कर दिया गया है. यह स्टेडियम दुनिया भर के अन्य स्टेडियमों के मुकाबिले में कई तरह से बेहतर है. तो आइए इस मौके पर जानते हैं इस स्टेडियम कुछ खासियतें और कुछ खास रिकॉर्ड्स.
यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी! ना बाराती, ना पंडित ना मंत्रोच्चार, वंदेमातरम बजाया और हो गया ब्याह
➤ स्टेडियम की कुछ अहम खासियतें
➤ यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें तीन एंट्री गेट्स हैं और 32 हज़ार दर्शक एक समय में बैठकर इसमें मैच देख सकते हैं.
➤ विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है.
➤ यह दुनिया पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमें प्रेक्टिस और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है.
➤ यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं. इसके अलावा जिम समेत चार विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम हैं.
➤ यहां मैदान में घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से भारी बारिश के बावजूद मैच कुछ ही घंटे में दोबारा से शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इस देश में TV पर महिला कार्टून को भी पहनाना होगा बुर्का, हैरान कर देगी वजह
➤ स्टेडियम के कुछ खास रिकॉर्ड
➤ ये वही स्टेडियम है जिसमें 24 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उस समय के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम हुआ था.
➤ 1996 वर्ल्डकप का पहला मैच मोटेरा स्टेडियम में ही इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था.
➤ इसी स्टेडियम पर सुनील गावसकर ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे किए थे.
➤ फरवरी 1994 में कपिल देव ने भी इस स्टेडियम विकेट हासिल करने का कारनामा दिखाया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड हैडली के (431 विकेट) के नाम था.
➤ 1999 में मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबले में 217 रनों की पारी खेली थी. ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था.
➤ नवंबर, 1996 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए आठों विपक्षी टीमों के ख़िलाफ़ भारत और उनके मैदान पर खेलने का कारनामा कर दिखाया था. उस समय नौ देश टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे.
➤ अप्रैल, 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ राहुल द्रविड़ ने 177 रनों की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए थे.
➤ 2012 चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक इसी स्टेडियम में ही बनाया था.
ZEE SALAAM LIVE TV