दरअसल यहां के आनंदग्राम आश्रम में रहने वाले एचआईवी संक्रमित जोड़ों के लिए शादी का ये आयोजन किया गया था.
Trending Photos
बीड: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले के पाली में दो जोड़ों की अनोखी शादी हुई. इस शादी में ना तो बाराती थे और ना ही घराती. यहां तक कि ना तो हवन हुआ और ना ही मंत्रोच्चार किया गया. फेरों के लिए पंडित जी भी नहीं थे. शादी के दौरान सिर्फ वंदे मातरम (Vande Mataram) की धुन बजती रही. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को हार पहनाकर अपना जीवनसाथी कबूल किया.
यह भी पढ़ें: इस देश में TV पर महिला कार्टून को भी पहनाना होगा बुर्का, हैरान कर देगी वजह
दरअसल यहां के आनंदग्राम आश्रम में रहने वाले एचआईवी संक्रमित जोड़ों के लिए शादी का ये आयोजन किया गया था. शादी में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) भी मौजूद रहे.
बीड तालुक्यातील पाली येथील आनंदग्राम (इंफन्ट इंडिया) या एचआयव्ही बाधित मुला-मुलींच्या पुनर्वसन केंद्रातील दोन जोडप्यांच्या अनोख्या विवाह सोहळ्यास उपस्थित राहिलो. कर्मयोगी स्व. बाबा आमटे यांच्या प्रेरणेतून श्री.दत्ता बारगजे व सौ.संध्याताई बारगजे ही संस्था आजपर्यंत चालवत आहेत. pic.twitter.com/FT22XslAWl
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) February 23, 2021
इस मौके पर मंत्री धनंजय मुंडे कहा कि मेरे लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए आनंदग्राम आश्रम खोला था. इसी आश्रम के दो लोगों की शादी हुई है. मैंने बहुत सामूहिक विवाह करवाए हैं लेकिन इस तरह का सामूहिक विवाह पहली बार देखा है.
इस मौके पर एक दुलहन का कहना है कि हमं बहुत खुश हैं क्योंकि हमारी शादी में वंदे मातरम बजाया गया और दूसरी शादियों की तुलना में हमारी शादी अलग तरह से हुई.
ZEE SALAAM LIVE TV