UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बाकी मैच, BCCI की मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की 29 मई यानी आज हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के बाकी मैचों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने कहा है कि IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है. यह फैसला बीसीसीआई की 29 मई यानी आज हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है.
मीटिंग में भारतीय बोर्ड के सभी मेंबर्स ने इत्तेफाक राए से आईपीएल को पूरा कराने को मंजूरी दी. सितंबर-अक्टूबर 2021 में बाकी बचे हुए खेले जाएंगे. बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही अप्रैल महीने में हुआ था, जो मई तक खेला जाना था. लेकिन ज्यादा खिलाड़ियों के पॉज़िटिव आने के बाद 4 मई को सस्पेंड कर दिया था.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 11.8 करोड़ स्टूडेंट्स के बैंक खातों में सीधे 1200 करोड़ ट्रांसफर करेगी सरकार
जानकारी के मुताबिक मीटिंग में फैसला लिया गया है कि आईपीएल के बाकी मैच सितंबर और अक्टूबर महीने में होंगे. इसके लिए विदेशी खिलाड़ियों से बातचीत की जाएगी. एक खबर के मुताबिक यह भी है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाकी मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहता तो इससे टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
अपडेट जारी है...
ZEE SALAAM LIVE TV