खुशखबरी: 11.8 करोड़ स्टूडेंट्स के बैंक खातों में सीधे 1200 करोड़ ट्रांसफर करेगी सरकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam909538

खुशखबरी: 11.8 करोड़ स्टूडेंट्स के बैंक खातों में सीधे 1200 करोड़ ट्रांसफर करेगी सरकार

यह फैसला बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा और इस चुनौतीपूर्ण महामारी के समय में उनकी इम्युनिटी को बनाए रखने में मदद करेगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील (Mid Day Meal) के तहत बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए देश के 11.8 करोड़ बच्चों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी. यह जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दी है. 

यह भी पढ़ें: 1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्त पाबंदियों के बीच यह चीजें खोलने इजाज़त दे सकती है सरकार

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट किया, 'एमडीएम स्कीम के तहत मरकजी सरकार लगभग 11.8 करोड़ स्टूडेंट्स को डीबीटी (Direct Benefits Transfer) के ज़रिए आर्थिक सहायता देगी. इसके लिए फंड में और 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें: दर्दनाक: शादी के दौरान हुआ ऐसा हादसा कि चली गई 4 लोगों की जान

यह फैसला बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा और इस चुनौतीपूर्ण महामारी के समय में उनकी इम्युनिटी को बनाए रखने में मदद करेगा. यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) के तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति हर महीने माह 5 किलोग्राम की दर से फ्री खाद्यान्न वितरण के ऐलान से अलग है.

यह भी पढ़ें: Sonu Sood की वजह से 'परेशान' हो गया यह शख्स! जानिए आखिर क्यों

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news