14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की इंडियन आर्मी, शादी के नौ माह बाद ही महज 27 साल की उम्र में ही निकिता हो गई थीं बेवा
Trending Photos
नई दिल्लीः अपने वतन से मोहब्बत और मुल्क की खिदमत करने का जज़्बा क्या होता है, फिल्हाल इसकी मिसाल निकिता कौल डौंडियाल से बेहतर कोई और नहीं हो सकता है. निकिता आज मुल्क की लाखों फौजियों, फौज के अफसरों और उनके खानदान की औरतों के लिए एक प्रेरणा हैं. एक शहीद फौजी अफसर की बीवी निकिता अपनी मेहनत, लगन, अपने खाविंद की मोहब्बत और मुल्क की खिदमत करने के जज़्बे से लबरेज होकर इंडियन आर्मी में बतौर अफसर शामिल हो गई हैं.
जवानों की कुर्बानी तो आपको याद होगी
निकिता कौल हमारे लिए कोई अजनबी नहीं हैं। अगर आप अपनी यादों के पन्ने कुरेदेंगे तो सबकुछ याद आ जाएगा. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला और उसमें शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की कुर्बानी शायद आपको याद होगी. इसी हमले में कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात मेजर विभूति शंकर डौंडियाल की शहादत भी आपको याद होगी. शहादत से ठीक नौ महीने पहले ही मेजर डौंडियाल की शादी हुई थी. शादी के नौ माह बाद ही महज 27 साल की उम्र में ही मेजर साहब की बीवी निकिता कौल डौंडियाल बेवा हो गई थीं. उनके सर से पति का साया और प्यार छिन गया था. उनकी दुनिया उजड़ गई थी. उस वक़्त अपने पति की अर्थी को सैल्यूट करते एक तस्वीर भी वायरल गुई थी.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में हो रही है 4 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
गम मनाने के बजाय आर्मी ज्वाइन करने का लिया फैसला
शहीद मेजर की बीवी होने के नाते निकिता ने न सिर्फ अपने दुख को सहा, बल्कि उन्होंने अपने खाविंद की शहादत के बाद आर्मी ज्वाइन करने का फैसला लिया. उन्होंने इसके लिए पूरी जी-जान लगाकर तैयारी की. इम्तहान और इंटरव्यू दिया. एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई और निकिता कौल आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गईं.
चेन्नई एकेडमी में पूरी की ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, अपने खाविंद मेजर विभूति की शहादत के महज 3 महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फॉर्म भरा था. एग्जाम पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया. इंटर्व्यू भी क्लियर कर लिया और फिर कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद निकिता ने लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन कर ली है.
समाजी खिदमात में भी निकिता रहती हैं आगे
बताया जा रहा है कि निकिता सामाजी खिदमात में भी हमेशा आगे रहती हैं. गुजिश्ता साल ही उन्होंने हरियाणा पुलिस को एक हजार पीपीई किट्स दिलाए थे. उस दौरान हरियाणा के वजीर-ए-आला मनोहर लाल खट्टर ने उनका शुक्रिया भी अदा किया था.
Zee Salaam Live Tv