Neeraj Chopra पर इनामों की हुई बारिश, चेन्नई सुपर किंग्स ने किया खास ऐलान
इन सब इनामों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही...
नई दिल्ली: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की वजह से पूरा भारत फख्र महसूस कर रहा है. कई दहाइयों बाद गुज़िश्ता शनिवार को टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का राष्ट्रीयगान गूंजा. दरअसल नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. हिंदुस्तान के अलावा उन्हें दुनियाभर से मुबारकबाद मिल रही हैं. साथ ही इनामों की भी बारिश हो रही है.
➤ नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.
➤ पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
➤ वहीं मणिपुर सरकार ने भी नीरज को एक करोड़ रुपये देने की बात कही है.
➤ इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है.
यह भी देखिए: जन गण मन बजते ही रोने लगे Neeraj Chopra, आंखों में साफ दिखाई दिए आंसू, देखिए VIDEO
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया यह खास ऐलान
इन सब इनामों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही, उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि वह एक 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी भी बनाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि इस नंबर जर्सी चेन्नई सुपर किंग्स क्यों बना रही है? तो इसका जवाब है कि यह वही नंबर है, जिसकी बदौलत नीरज ने गोल्ड हासिल किया है. जी हां नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है.
ZEE SALAAM LIVE TV