Ricky Ponting Rushed To Hospital: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की तबियत (Ricky Ponting Health) अचानक खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच टेस्ट मैच चल रहा था और रिकी कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.


कैसी है रिकी पोंटिंग की कंडीशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पोंटिंग के सहयोगियों ने बताया है कि उनकी हालत अभी स्थिर है. वह अभी अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पोंटिंग को कमेंट्री के बीच घबराहट की शिकायत हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों की दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया


रिकी पोंटिंग एक चैनल पर कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीच में ही कमेंट्री रोक दी. साथी कमेंटेटर ने ऑडिएंस को बताया कि रिकी अनहेल्दी हैं और अब वह बाकी कवरेज नहीं कर पाएंगे. लेकिन अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि रिकी पोंटिंग को किस तरह की दिक्कत हुई थी.


दिल में समस्या होने की वजह से अस्पताल में एडमिट


समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि रिकी पोंटिंग को हार्ट में समस्या होने की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया है.  आपको बता दें रिंकी पोंटिंग का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है. उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की लोग खूब तारीफ करते थे. रिटायर होने के बाद रिकी पोंटिंग कमेंट्री करते थे और साथ ही वह कई मसलों को लेकर भी बयान देते रहते थे.


Zee Salaam Live TV