S Jaishankar: यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल के देशों के बीच हो रही काउंटर टेररिज़्म कमेटी के दूसरे दिन वज़ीरे ख़ारजा (विदेश मंत्री) एस जयशंकर ने खुलकर पाकिस्तान पर हमला बोला. दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की इस कमेटी की मीटिंग को ख़िताब करते हुए जयशंकर ने दहशतगर्दी को इंसानियत के लिए 'सबसे गंभीर ख़तरों में से एक' बताया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों के बावजूद दहशतगर्दी का ख़तरा बढ़ रहा है, ख़ासतौर से एशिया और अफ्रीक़ा में."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज़ीरे ख़ारजा ने दहशतगर्दों के ग्रुपों के ज़रिए नई टेक्नोलॉजी के ग़लत इस्तेमाल का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स दहशतगर्दों और उनके ग्रुपों की टूलकिट में असरदार चीज़े बनकर उभरी हैं. जयशंकर ने कहा, 'हाल के बरसों में, ख़ासतौर से खुले  समाज में दहशतगर्दाना ग्रुपों, उनके मानने वाले और अकेले हमला करने वाले लोगों ने इन चीज़ों तक पहुंच हासिल करके अपनी सलाहियत बढ़ा ली है.'


उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरे एशिया और अफ्रीक़ा में दहशतगर्दी का ख़तरा बढ़ रहा है. इस दौरान जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों के बावजूद भी दहशतगर्दी पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. ऐसे में UN को कोई सख़्त क़दम उठाने की ज़रूरत है. 


इससे पहले 28 अक्टूबर को मुंबई में हुई पहले दिन की मीटिंग में वज़ीरे ख़ारजा ने मुंबई के 26/11 हमलों का ख़ुलासा किया गया था. इसमें भारत ने वो ऑडियो क्लिप सुनाया था जिसमें 26/11 के साज़िश रचने वाले साजिद मीर फोन पर दहशतगर्दों को हिदायत दे रहा था.