UP News: सपा के मुस्लिम विधायक के घर की कुर्की; पुलिस ने गाड़ी से सुई तक सब समेटा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला भदोही से ताल्लुक रखने वाले सपा विधायक जाहिद कमाल के घर पर कुर्की की गई है. विधायक की बीवी को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुईं. ऐसे में उनके घर पर कुर्की का आदेश दिया गया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही से खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. विधायक के मकान में बीती रात देर तक कुर्की की कार्यवाई चली. विधायक के घर से जो समान ले जाया गया वह तीन गाड़ियों से ढोया गया. पुलिस ने कुर्की के दौरान घर का छोटा-छोटा सामान जैसे साइकिल, मेज, कुर्सी, पंखे, घड़ी और बर्तन जब्त कर लिया. पुलिस ने कुर्की करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
देखें वायरल वीडियो
इसलिए की गई कुर्की
दरअसल, भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के के मकान में 8 को नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक दूसरी नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस ने विधायक, उनकी बीवी और बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे मामलों में केस दर्ज किया गया.
विधायक गिरफ्तार
पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में हाजिरी दी. विधायक की बीवी हाजिर नहीं हुईं. वह फरार चल रही हैं. इसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि अदालत के आदेश पर ही विधायक के घर की कुर्की की गई है. विधायक की बीवी सीमा बेग को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा गया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं. इसलिए उनके घर कुर्की का आदेश दिया गया. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कुर्क सामान की क्या कीमत है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: भाजपा नेता पर महरबान हुए मुसलमान; नोट से भरे बक्से से तौल दिया
जेल में हैं विधायक
खबर है कि फिलहाल विधायक जाहिद बेग नैनी जेल में हैं. उनका बेटा वाराणसी जेल में है. विधायक की बीवी फरार हैं. पुलिस पत्नी की तलाश कर रही है. उनका पता नहीं चल पाया है. उम्मीद है कि घर पर कुर्की के बाद वह अदालत में आएं.