श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के बाद गुरुवार सुबह तीन आतंकवादी मारे गए और एक अन्य आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक तलाशी मुहिम के बीच कुलगाम इलाके में अल बदर आतंकी संगठन के चार नए रंगरूटों का एक समूह फंस गया था. आतंकवादी मौजूदगी के बारे में में एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सेना ने बुधवार रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया था.


यह भी पढ़ें: Sapna Choudharya का देसी अंदाज: घर में पोछा लगाते हुए VIDEO हुआ VIRAL


पुलिस ने कहा, आत्मसमर्पण प्रस्ताव को ठुकराते हुए फंसे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने कहा,"पकड़े गए आतंकवादी का नाम तौसीफ अहमद है. वहीं तीन आतंकवादी मारे गए, जिनकी खोज जारी है."


यह भी पढ़ें: रद्द होंगी UP Board परीक्षाएं? नहीं थम रहे राज्य मे कोरोना के मामले, शिक्षा मंत्री भी पॉज़िटिव


सेना ने कहा कि पुलिस और फंसे हुए आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कई अपीलें की गईं. सेना ने कहा, "किसी भी नुकसान से बचने के लिए संयम बरता गया." मारे गए आतंकवादियों के पास से चार पिस्तौल बरामद किए गए है। संयुक्त ऑपरेशन खत्म हो गया है।


ZEE SALAAM LIVE TV