सीमा को एक नहीं बल्कि दो फिल्मों का मिला ऑफर, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ऑडिशन हुआ शुरु
सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्रेम कहानी का चर्चा काफी समय से चल रहा है. अब दोनों की मुहब्बत की कहानी पर्दे पर भी नज़र आएंगे. इसके लिए फिल्म मेकर्स ने ऑडिशन शुरु कर दिया है. वहीं सीामा को एक और फिल्म का ऑफर मिला है, जिसमें वो खुद मुख्य किरदार में नज़र आएंगी.
Seema and Sachin Love Story: भारत में इस समय सीमा हैदर का फी सुर्खियों में बनी हुई है. अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भाग कर अपने प्रेमी से मिलने आई सीमा के चर्चे विदेशी मीडिया में जोरों-शोरों पर है. चार बच्चों का मां सीमा और सचिन के प्यार के किस्से काफी चर्चित हैं. लेकिन उनके प्यार को लेकर जहां कुछ लोग खिलाफ हैं तो वहीं कुछ लोग सपोर्ट में भी हैं. लेकिन इसी बीच, सीमा हैदर को लगातार फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर मिल रहा है. अब सीमा एक नहीं बल्कि दो फिल्में बनाने जा रही हैं.
JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ सीमा और सचिन पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी हैं. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने तेजी से काम शुरु कर दिया है. फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है. जानकारों का मानना है कि फिल्म के डायरेक्टर जल्द ही फिल्म की थीम सॅान्ग रिलीज करेंगे. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म के लिए ऑडिशन शुरु हो चुका है.
पनीर खाते हैं तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
‘कराची टू नोएडा’ से पहले एक फिल्म का ऐलान हो चुका है. जिसमें मुख्य अदाकारा के लिए सीमा हैदर को ऑफर मिला है. इस फिल्म में सीमा एर रॅा एजेंट के किरदार में नज़र आएंगी. फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली फिल्म का नाम ‘A Tailor Murder Story’ होगा. जानकारी के मुतकाबिक सीमा ने प्रोडक्शन हाउस इस मूवी के संदर्भ में बात भी कर ली है.
फिल्म डायरेक्टर को मिला धमकी
‘कराची टू नोएडा’ के डायरेक्टर अमित जानी ने मीडिया को बताया कि फिल्म के ऐलान के बाद लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं. जिसको लेकर अमित ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई है.
सीमा को क्लीन चीट का इंतजार
सीमा हैदर को फिल्म में ऑफर मिलने पर वो बहुत ही खुश हैं ओर काम करने को लिए उत्सुक भी हैं. लेकिन मूवी में काम करने से पहले उत्तर प्रदेश की एटीएस की ओर से जब तक क्लीन चीट नहीं मिल जाती तब तक वो फिल्म में काम नहीं कर पाएगी. सीमा UP ATS से क्लीन चीट का इंतजार कर रही है.