आजाद भारत में फांसी पर लटकने वाली पहली महिला होगी शबनम, 7 लोगों का किया था कत्ल
शबनम को मथुरा जेल में फांसी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और पवन जल्लाद (Pawan Jallad) ने फांसी घर का भी जायज़ा ले लिया है.
नई दिल्ली: प्यार की खातिर अपने ही परिवार के 7 सदस्यों का कत्ल करने वाली महिला शबनम (Shabnam) को जल्द फांसी दी जा सकती है. शबनम आज़ाद हिंदुस्तान की पहली ऐसी महिला होगी जिसे फांसी दी जाएगी. शबनम अमरोहा की रहने वाली है. शबनम ने अप्रैल 2008 में अपने महबूब (प्रेमी) के साथ मिलकर 7 परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: महिला के कंधे पर शख्स को बैठाकर निकाला जुलूस, पिटाई भी की, देखिए VIDEO
शबनम को मथुरा जेल में फांसी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और पवन जल्लाद (Pawan Jallad) ने फांसी घर का भी जायज़ा ले लिया है. सीनियर जेल सुप्रिटेंडेंट के मुताबिक अभी फांसी की तारीख नहीं है लेकिन हमने उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. रस्सी के लिए भी ऑर्डर दिया चुका है. हालांकि अभी फांसी की तारीख तय नहीं की गई है.
बता दें कि मथुरा जेल (Mathura Jail) में 150 साल पहले महिला फांसीघर बनाया गया था लेकिन अभी तक किसी महिला को फांसी नहीं हुई है. अगर यह फांसी होती है तो शबनम आजाद हिंदुस्तान में फांसी के फंदे लटकने वाली पहली महिला होगी.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. जिसके बाद शबनम-सलीम ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी लेकिन राष्ट्रपति भवन से भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV