नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर संजयलीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) को लेकर मेगा ऐलान किया था. इस फिल्म सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नज़र आने वाली थीं लेकिन सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुए विवाद के बाद सलमान खान ने यह फिल्म छोड़ दी है. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान की जगह किंग खान करने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बेटी को कब्रिस्तान में दफनाकर पिता थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, 10 साल बाद खुला राज


रिपोर्टस के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल करने के इरादे में नहीं हैं और वो इसके लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो सलमान खान की जगह इस फिल्म में लीड रोल के लिए किसी दूसरे सुपरस्टार की तैयारी कर रहे हैं और कहा यह जा रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को कास्ट किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किशमिश, दूध और दही के जबर्दस्त फायदे, मर्दों के लिए है बहुत फायदेमंद

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम ने बॉलीवुड हंगामे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एक खूबसूरत और सिंपल  लव स्टोरी है. अब देखना यह होगा कि कौन इस फिल्म में लीड किरदार अदा करता है. हालांकि शाहरुख और आलिया भट्ट पहले ही डियर जिंदगी में एक साथ काम कर चुके हैं और दोनों को एक साथ देखने का नयापन तो जा चुका है. लेकिन क्या पता ये शाहरुख खान के साथ काम करे. जरुरी ये है कि इंशाअल्लाह को संजय लीला भंसाली वैसे ही प्लान करें और बनाएं जैसे वो चाहते हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV