Shahryar Poetry: शहरयार उर्दू के मशहूर शायर थे. उनका असली नाम अखलाक मोहम्मद था. वह 16 जून 1936 को उत्तर प्रदेश के बरेली में पैदा हुए. उन्होंने पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, फिर यहीं पढ़ाने लगे. उर्दू शायरी जब उदासी के दौर से गुजर रही थी तो शहरयार ने उर्दू के अंदर नयापन लाने की कोशिश की. उन्होंने बालीवुड फल्मों 'उमराव जान' और 'गमन' के लिए गाने भी लिखे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा 
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा 


या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है 
या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को 


अब रात की दीवार को ढाना है ज़रूरी 
ये काम मगर मुझ से अकेले नहीं होगा 


है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को 
कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है 


वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे 
सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो 


इक बूँद ज़हर के लिए फैला रहे हो हाथ 
देखो कभी ख़ुद अपने बदन को निचोड़ के 


यह भी पढ़ें: "रास्ते अपनी नज़र बदला किए, हम तुम्हारा रास्ता देखा किए"


सभी को ग़म है समुंदर के ख़ुश्क होने का 
कि खेल ख़त्म हुआ कश्तियाँ डुबोने का 


जो होने वाला है अब उस की फ़िक्र क्या कीजे 
जो हो चुका है उसी पर यक़ीं नहीं आता 


उम्र का लम्बा हिस्सा कर के दानाई के नाम 
हम भी अब ये सोच रहे हैं पागल हो जाएँ 


बिछड़े लोगों से मुलाक़ात कभी फिर होगी 
दिल में उम्मीद तो काफ़ी है यक़ीं कुछ कम है 


कहिए तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ 
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए 


आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई 
आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई 


जो चाहती दुनिया है वो मुझ से नहीं होगा 
समझौता कोई ख़्वाब के बदले नहीं होगा 


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.