नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के बीच 9 साल बाद तलाक हो गया है. इसकी पुष्टी खुद आयसा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्रां हैंडल एक बेहद भावुक पोस्ट के ज़रिए दी  है. साल 2012 में दोनों ने बड़ी ही धूमधाम से शादी की थी. दोनों हंसी खुशी परिवार में साल 2014 में एक बेटे ने जन्म लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयशा के पिता बंगाली और मां हैं ब्रिटिश
दोनों की लव स्टोरी बहुत अजीब है और उसका इस तरह अंत होना तो और भी ज्यादा भयानक. खैर होनी को कौन टाल सकता है. हम आपको शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) की लव स्टोरी के बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो यह बता दें कि आयशा बंगाली पिता और ब्रिटिश मां की संतान हैं. उनके माता-पिता भारत में ही मिले थे लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.


यह भी देखिए: Shikhar Dhawan और पत्नी आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक, पढ़ें भावुक पोस्ट


भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की शहरी हैं आयशा
आयशा की पैदाइश हिंदुस्तान में हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही आयशा ऑस्ट्रेलिया चली गईं थी. यहां से उनकी पढ़ाई लिखाई भी हुई है. इस तरह उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता है.


फेसबुक के ज़रिए मिला शिखर-आयशा
इन दोनों की लव स्टोरी बहुत ही अजीब है. ये दोनों फेसबुक के ज़रिए एक दूसरे मिले थे. दरअसल शिखर धवन को फेसबुक आयसा की तस्वीर दिखी थी. जिसके बाद उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. दोनों फेसबुक पर दोस्त बन गए और मामला बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.


हरभजन सिंह का बहुत बड़ा किरदार
शिखर धवन और आयशा के एक दूसरे के करीब आने में हरभजन सिंह का बहुत बड़ा किरदार है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भज्जी बीच में कहां से आ गए. तो हम आपको बताते हैं जनाब. दरअसल शिखर धवन ने भज्जी के फेसबुक अकाउंट पर ही आयशा की तस्वीर देखी थी. जिसके बाद शिखर धवन ने आयसा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV