लखनऊ: देश में जारी लाउडस्पीकर पर अब सपा से नाराज चल सीनियर नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट किका है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?'


ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाना गलत, हम करेंगे हिफाज़त


गौरतलब है कि कर्नाटक में हिजाब पर उठा विवाद सड़कों पर नमाज के रास्ते मंदिरों-मस्जिदों में लाउडस्पीकर तक पहुंच गया. देश भर में चल रहे इन विवादों के दरमियान, उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर एक्शन हुआ है. 


 




जानकारी के मुताबिक यूपी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अबतक 6031 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है. वहीं पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी शामिल हैं. 


Zee Salaam Live TV: