अपराधी को पकड़ने बंगाल गए थे बिहार के थानेदार, भीड़ ने कर दी पीट-पीट कर हत्या, जानें पूरा मामाल
SHO Kishanganj Mob Lynched In West Bengal: पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद ने बताया कि बंगाल में पुलिस टीम की गांव वालों के साथ मारपीट हुई. जिसमें एसएचओ की मौत हो गई. हम लोग इसमें बंगाल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं.
इस्लामपुर/किशनगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बिहार के एक पुसिल अधिकारी की पीट पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के किशनगंज टाउन के एसएचओ और उनकी टीम को बंगाल में भीड़ ने बाइक चोरी करने वाला समझ कर हमला कर दिया.
बिहार की पुसिल बंगाल क्यों गई
किशनगंज (Kishanganj) टाउन थाने के एसएसओ अश्विनी कुमार को पता चला था कि इलाके के मोटरसाइकिल चोरों कुछ लिंक बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र से जुड़े हैं. उसके बाद एसएसओ अश्विनी कुमार दलबल के साथ रेड करने गए थे. लेकिन पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में रात के अंधेरे में खुद उनकी ही चोर समझ कर मॉब लिंचिंग (SHO Kishanganj Mob Lynched In West Bengal) कर दी गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. भीड़ के हमले में एसएचओ अश्विनी कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. इस हमले में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं.
पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद (Purnia IG Suresh Prasad) ने बताया कि बंगाल में पुलिस टीम की गांव वालों के साथ मारपीट हुई. जिसमें एसएचओ की मौत हो गई. हम लोग इसमें बंगाल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे.'
पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने एसएचओ की लाश को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएचओ अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. एक महिना पहले ही उनको किशनगंज टाउन थाने में तैयान किया गया था.
Zee Salam Live TV: