नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वायरल होने वाले कंटेंट में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो हैरान कर देती हैं, तो कुछ बहुत दिलचस्प होती हैं. एक ऐसी ही 20 रुपये के नोट की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर लोगों को "सोनम गुप्ता" बेवफा है वाला ट्रेंड याद आ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: नहीं मिली एंबुलेंस तो पिता की लाश को कार की छत से बांधकर श्मशान ले गया बेटा, देखिए


दरअसल एक 20 रुपये के नोट की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस नोट पर एक खास पैगाम लिखा है. लोग इस पैगाम को पढ़कर कह रहे हैं कि यह मोहब्बत का सच्चा पैगाम है. साथ ही यूजर्स इस तस्वीर को खूब शेयर भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे 20 के नोट पर लिखा है,"प्रिय दीपु जी, मेरी शादी 26 अप्रैल को है. मुझे अपने साथ भगाकर ले जाओ, तुम्हारी पुष्पा."



साथ ही यूजर ने इस नोट को शेयर करते हुए लिखा है,"हो के मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा: जब बीस रुपए के नोट पर पुष्पा ने दीपू के लिये Lockdown में ये लिख डाला." यह नोट देखकर यूजर्स को "सोनम गुप्ता बेवफा है" वाला ट्रेंड याद आ गया है. दरअसल कुछ साल पहले कई नोटों पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखकर किसी ने खूब वायरल किया था. 



ZEE SALAAM LIVE TV