Lucknow Name Change: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने लखनऊ को लखनऊपुर करने की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि "लखनऊ का नाम लक्ष्मण की वजह से नहीं, बल्कि लखनऊ के राजा लखन पासी की पत्नी लखनावती के नाम पर पड़ा है. यहां कोई दूसरा आकर कब्जा नहीं कर सकता है. अगर नाम बदलना ही है तो लखनऊ का नया नाम ‘लखन पासी’ कर दो."


दूसरे के नाम पर न हो लखनऊ का नाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वामी प्रसाद मौर्य से जब पूछा गया कि लक्षमण के नाम पर लखनऊ का नाम रखने में क्या दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि "जिनके नाम पर लखनऊ नाम पड़ा है, उन्हीं का नाम लावोगे न, किसी दूसरे का नाम कैसे आ सकता है? लक्षमण यहां के थे ही नहीं तो उनके नाम पर कैसे पड़ सकता है." 


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में औरतों ने पुलिसवाले पर किया 'लाल मिर्च' से हमला; कई दिनों से कर रही थी इस बात का विरोध


इसलिए हुई लखनऊ का नाम बदलने की मांग


6 फरवरी को लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे के पास लक्ष्मणजी की 12 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा लगाई गई है. इस मू्र्ति का यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि लखनऊ का नाम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लखनऊ का नाम बदलकर जल्द से जल्द 'लखनपुर' कर देना चाहिए. इसी मांग पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपना रिएक्शन दिया है. 


पहले भी उठ चुकी नाम बदलने की मांग


बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की मांग का कई बीजेपी सांसद समर्थन कर चुके हैं. डिप्टी सीएम कोशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी कह चुके हैं कि सब जानते हैं कि लखनऊ का नाम पहले लखनपुरी था. इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लखनऊ को भगवान लक्ष्मण नगरी कहा था.


Zee Salaam Live TV: